Online Driving Licence Status कैसे चेक करे: अगर आपको आपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देखना है तो आप ऑनलाइन जाकर देख सकते है l यहा आप RTO की पूरी जानकारी के साथ अपने ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस को देख सकते है l हम आपको Driving licence status kaise check kare? इसका पूरी जानकारी देने वाले है l यहा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा आप अपने RC की भी जानकारी देख सकते है लाइसेंस चेक करने का तरीका l
ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स कैसे देखे ऑनलाइन
तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस को जानने के लिए सबसे पहले परिवहन सेवा की Official Website पर जाना होना होगा, उससे पहले बताये गए तरीके जान ले l
उसके बाद आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपना लाइसेंस नंबर और आपका जन्म तिथि डालना है, उसके बाद verification code डालना होगा जो दिया रहेगा l जब आप पूरी जानकारी भर कर Check Status पर क्लिक करते है तो आपके Driving Licence की पूरी जानकारी आपके सामने दिखाई देगा l
इसमे आपको अपने लाइसेंस की पूरी जानकारी मिल जाता है, ऐसे आप आसान तरीके से आपके ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस को चेक कर सकते है l
और पढे,
- वोटर कार्ड भेरिफ़ाई करने का तरीका जाने
- मिस्सड कॉल बैंकिंग से जाने अपना अकाउंट बैलेन्स
- स्पैम कॉल से बचने का तरीका
[…] ड्राइविंग लिसेंस स्टेटस चेक करे […]